Jaisalmer Tubewell Digging: Jaisalmer में जमीन फटते ही जलमग्न हुआ रेगिस्तान, लोगों ने क्या कहा

  • 1:14
  • प्रकाशित: दिसम्बर 30, 2024

Jaisalmer Tubewell Digging: जैसलमेर के नहरी के इलाके के मोहनगढ़ में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान अचानक से जमीन धंसने का मामला सामने आया है। इस दौरान खुदाई में लगा ट्रक गहरी गड्ढे में समा गया। वही फटी जमीन से अचानक पानी बाहर आने लगा। जमीन से तीन से चार फीट ऊपर फुव्वारे उठते हुए का नजारा देख हर कोई सन्न है, ऐसा लगा कि मानो जैसे कोई ज्वालामुखी अचानक फट गया हो और उससे लावा निकल रहा हो। पानी के साथ गैस और कीचड़ भी बाहर आ रहा है। यह देख आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं ट्यूबवेल की खुदाई कर रहे कर्मचारी और ग्रामीण वहां से दूर भाग गए। हादसा शनिवार को मोहनगढ़ इलाके के चक 27 बीडी के तीन जोरा माइनर के पास का है।

संबंधित वीडियो