Arvind Kejriwal Pujari Scheme News: दिल्ली में सात महीने का बकाया वेतन न मिलने से नाराज़ इमाम आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनावों से पहले 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' की घोषणा की। केजरीवाल ने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई, तो पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18,000 रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर रजिस्ट्रेशन रोकने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी।