जापान (Japan) ने साल 2011 की सुनामी (Tsunami) में नष्ट हो चुके फुकुशिमा परमाणु (Fukushima Nuclear) संयंत्र के रेडियोएक्टिव दूषित जल को समुद्र में बहाने का निर्णय लिया है. यह दूषित जल अब प्रशांत महासागर में बहाया जाएगा. इसे बहाने के लिए उसे संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था से मंजूरी भी मिल गई है. लेकिन इसका बड़े पैमाने पर विरोध हो रहा है.