Japan के Tokyo Fish Market में साल 2026 की पहली नीलामी में एक Bluefin Tuna मछली ने इतिहास रच दिया है. 243 किलोग्राम की इस मछली की बोली $3.2 Million (करीब 26 करोड़ रुपये) लगाई गई है. इसे खरीदने वाले Kiyomura Corp के मालिक Kiyoshi Kimura ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आखिर इस Oma Tuna में ऐसा क्या खास है जो इसकी कीमत करोड़ों में है? जानिये इस वीडियो में NDTV India के एंकर Siddharth Prakash के साथ.