क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे शहर हैं जहां मरना भी अपराध माना जाता है? सुनने में अजीब लगता है, लेकिन ये सच है! जापान, स्पेन, फ्रांस और नॉर्वे के कुछ शहरों में ऐसे कानून बने हैं जो मौत को भी गैरकानूनी घोषित करते हैं। इस वीडियो में जानिए: जापान के इत्सुकुशिमा द्वीप की रहस्यमयी परंपरा स्पेन के लैंजारोट में कब्रिस्तान भरने पर मेयर का अजीब आदेश फ्रांस के कुग्नॉक्स और ले लवंडौ में मौत पर बैन क्यों लगा? नॉर्वे के लोंगइयरव्येन में ठंड से जुड़ी मौत की अनोखी कहानी यह वीडियो हैरान कर देगा — ऐसी जानकारी आपने पहले कभी नहीं देखी होगी!