डोनाल्ड ट्रंप के वेनेजुएला एक्शन के बाद अब नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने दुनिया को दहला दिया है. किम जोंग उन ने अत्याधुनिक हाइपरसोनिक मिसाइलों का परीक्षण कर ऐलान किया है कि उनकी न्यूक्लियर फोर्स अब असली युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है. वेनेजुएला में निकोलस मादुरो के साथ जो हुआ, उसे देखते हुए किम ने अपनी परमाणु ताकत को और भी घातक बनाने का फैसला किया है. जापान और साउथ कोरिया इस नए खतरे से सहमे हुए हैं.