Jammu Kashmir Terrorist Attack: Doda मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मी ने भी दम तोड़ा | Sawaal India Ka

  • 15:47
  • प्रकाशित: जुलाई 16, 2024

Doda Terror Attack: जम्मू में आतंकी हमले की घटनाओं में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है. जम्मू के डोडा में सेना और आतंकियों की मुठभेड़ में एक अधिकारी और तीन जवान शहीद हो गए हैं. सेना को डोडा के देसा इलाक़े में आतंकियों के होने की ख़बर मिली थी. जिसके बाद सोमवार को राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) के जवानों ने डोडा से क़रीब 55 किलोमीटर दूर देसा के जंगलों में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया. लेकिन जंगल में छुपे आतंकियों ने फ़ायरिंग शुरू कर दी. और घना जंगल होने की वजह से बच निकले सोमवार रात 9 बजे के आसपास फिर गोलीबारी हुई. जिसमें एक अधिकारी और तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. और फिर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. तलाशी अभियान जारी जारी है.

संबंधित वीडियो