Faridabad Gangrape Case: रात 3:30 बजे Victim का बहन को आया Call, सुनकर कांप जाएगी रूह Faridabad Gangrape Case ने एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में महिला सुरक्षा (Women Safety) पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हरियाणा के फरीदाबाद में एक 25 वर्षीय महिला के साथ चलती इको वैन (Moving Van) में दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. यह घटना रात 12 बजे से 3 बजे के बीच घटी. आरोपियों ने करीब 2 घंटे तक महिला को गाड़ी में घुमाया और फिर SGM Nagar के पास चलती वैन से नीचे फेंक दिया. पीड़िता ने रात 3:30 बजे अपनी बहन को रोते हुए कॉल किया. पुलिस (Faridabad Police) ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. इस वीडियो में जानिए उस रात की पूरी कहानी, पीड़िता की बहन का बयान और पुलिस की कार्रवाई.