New Year 2026: आज 31 दिसंबर है....देशभर में न्यू ईयर का जश्न मनाया जाएगा...पार्टियां होंगी लेकिन इस बीच मौसम पार्टी स्पॉलर बनकर सामने आ रहा है...उत्तर भारत में तो कई जगह घने कोहरे और ठंड में लोग ठिठुर रहे हैं....दिन में भी सूरज के दर्शन नहीं हो रहे हैं...विजिबिलिटी बेहद कम हो चुकी है...