केंद्र सरकार ने जम्मू वायुसेना स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले की जांच का जिम्मा आधिकारिक तौर पर एनआईए को सौंप दिया है. अब मामले के विभिन्न पहलुओं की जांच एनआईए की टीम करेगी. रविवार को जम्मू एयरबेस पर ड्रोन से दो धमाके किए गए थे. इस मामले में शक की सुई पाकिस्तानी आतंकी संगठनों की ओर है. वहीं, राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि जम्मू एयर बेस पर हुए हमले में लश्कर का हाथ होने का शक जताया है.