Threat To Lawrence Bishnoi-Anmol Bishnoi: पाकिस्तान के कुख्यात गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने एक नया वीडियो जारी किया है. वीडियो में भट्टी साफ-साफ कहता है, 'लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई, तुम कितनी भी सुरक्षा ले लो, मैं तुम्हें नहीं छोडूंगा.' अपने नए वीडियो में भट्टी अनमोल और लॉरेंस से कहता है, 'बुलेट प्रूफ जैकेट और बुलेट प्रूफ गाड़ी लेने से कौन सा तू बच जाएगा.' भट्टी आगे कहता है कि मैंने तुम्हारे साथ काम किया है तो तुम जानते ही हो कि भट्टी आखिर क्या कर सकता है और कितना जिगरा रखता है.