J&K Assembly: वक्फ कानून पर J&K विधानसभा में हंगामा, आज फिर विधायकों के बीच धक्कामुक्की हुई, वक्फ कानून पर चर्चा की मांग को हंगामा पिछले तीन दिन से J&K विधानसभा में हंगामा सदन के बाहर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तकरार नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक चर्चा की मांग पर अड़़े हैं... हंगामे के चलते विधानसभा एक बजे तक स्थगित करनी पड़ी..