ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने वक्फ कानून के खिलाफ 3 अक्टूबर को देशव्यापी बंद का ऐलान किया है. बोर्ड ने अगले दो महीनों के लिए विरोध प्रदर्शन का पूरा कार्यक्रम भी घोषित किया है. इस पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे विरोध की आड़ में हिंसा फैलाने की साजिश बताया है.