चार महीने बाद उड़ान को तैयार PSLV, 31 सैटलाइट जाएंगे अंतरिक्ष में

  • 2:32
  • प्रकाशित: जनवरी 11, 2018
चार महीने बाद इसरो का पीएसएलवी एक बार फिर से रॉकेट लांचिंग बेड पर तैयार है. श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी लॉन्‍च के लिए उल्‍टी गिनती शुरू हो गई है. पिछले साल अगस्त में नाकाम हुई उड़ान के बाद इसरो ने खामियों को दूर कर लिया है. ये रॉकेट अपने साथ कार्टोसैट 2 सीरीज के निगरानी उपग्रह के अलावा 30 दूसरे सैटलाइट भी अंतरिक्ष में ले जाएगा.

संबंधित वीडियो