NDTV के विज्ञान संपादक पल्लव बागला पहुंचे रूस के पोदोल्स्क शहर में स्थित गोपनीय परमाणु ठिकानों के अंदर — पहली बार कैमरे के सामने खुला वो स्थान जहाँ भारत के न्यूक्लियर रिएक्टरों के हिस्से बनते हैं। इस रिपोर्ट में देखिए: भारत-रूस की एटॉमिक साझेदारी कैसे हो रही है और मजबूत फ्लोटिंग न्यूक्लियर रिएक्टर की संयुक्त परियोजना रोसाटॉम और इसरो के बीच तकनीकी सहयोग भारत के न्यूक्लियर फ्यूचर की नई दिशा