Vikram-32 Explained: आज भारत ने बड़ी कामयाबी पायी है। दिल्ली में प्रधानमंत्री ने देश को बताया कि भारत सेमीकंडक्टर चिप के रास्ते पर कहां पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर नॉर्थईस्ट के राज्य नगालैंड में एक चिंता बहुत बड़ी हो गयी है। वहां पर युवाओं के बीच शैतान की पूजा बहुत प्रचलित होगयी है। हालात इतने चिंता वाले हैं कि विधानसभा में इस मुद्दे पर बहस करने की बात चल रही है।फिलहाल विधानसभा में बहस तो टाल दी गयी है लेकिन समस्या बरकरार है। शैतान की ये पूजा फिजिकल नहीं है डिजिटल है। इसलिए और ज्यादा सावधान रहने की जरूरत हैं।