ISRO Soorya Rocket: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अपने सबसे बड़े और शक्तिशाली रॉकेट 'सूर्या' को बना रहा है, जो 92 मीटर ऊँचा है और क़ुतुब मीनार से भी बड़ा है। यह नेक्स्ट जनरेशन लॉन्च व्हीकल (NGLV) भारी पेलोड, पुन: उपयोगिता और ग्रीन फ्यूल के साथ भारत के अंतरिक्ष स्टेशन मिशन और चंद्र मिशन को बढ़ावा देगा।