Israel Iran War: Middle East में भीषण संघर्ष के बीच UN की भूमिका पर उठे सवाल

  • 18:45
  • प्रकाशित: अक्टूबर 03, 2024

Israel और ईरान में जारी जंग के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद यानि UNSC में कई देशों की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है । चीन, रूस, ईरान और Israel अपना अपना रुख यहाँ पर रख रहे हैं और लगने यहाँ पर जो है वो अपनी से बाते रख रहे हैं और आह युद्ध को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं । इस युद्ध को लेकर दुनिया में कोहराम मचा हुआ है लेकिन UN जो है वो नाकाम आ रहा है ।

संबंधित वीडियो