Sambhal Violence Report: संभल...पश्चिमी उत्तर प्रदेश का वो जिला..जहां पिछले साल जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर विवाद हुआ था...ये विवाद इतना बढ गया कि हिंसा होने लगी...हिंसा इतनी भड़की की दंगे की वजह बन गई...दावा ये किया गया था मस्जिद के नीचे हरिहर मंदिर है..इसे लेकर पिटीशन फाइल की गई थी...लोअर कोर्ट ने सर्वे की इजाजत दी...एक बार सर्वे हुआ..लेकिन दूसरा बार जब सर्वे टीम गई..तब तनाव बढ गया...पिछले साल नवंबर में दंगा भड़क गया..चार लोग मारे गए..इसी को लेकर योगी सरकार ने जांच टीम बनाई थी...अब इसी जांच टीम की रिपोर्ट सामने आई है..रिपोर्ट में हिंसा से आगे की बात है..और संभल और दंगों का इतिहास है...संभल में डेमोग्राफी में बदलाव को लेकर जांच रिपोर्ट में किन बातों का जिक्र है... संभल में हिंदू और मुस्लिम आबादी का जिक्र क्यों है। आजादी के बाद से संभल में 15 दंगे हो चुके हैं..और दंगे के साथ रिपोर्ट में आबादी का कैसा कनेक्शन बताया गया...क्या वाकई संभल को हिंदू मुक्त बनाने की कोई टूलकिट एक्टिव है..?