Punjab Flood: पंजाब के कई ज़िले में हुई भारी बारिश ने ख़ासा नुकसान पहुंचाया है...पठानकोट..फ़ाज़िल्का, गुरुदासपुर, फिरोज़पुर बुरी तरह प्रभावित हुए हैं... जम्मू से सटे जिले बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं...जहां सेना और NDRF ने राहत और बचाव का मोर्चा संभाल लिया है...सरकार ने 30 अगस्त तक सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद रखने का फैसला किया है।