University Special Bus Delhi: दिल्ली के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए गुरुवार को एक खास सौगात की शुरुआत हुई. दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी स्पेशल बस की शुरुआत की. इस स्कीम के तहत दिल्ली के अलग-अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी के लिए 25 स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा. बसों का संचालन कॉलेज की टाइमिंग से जुड़ी होगी. इससे क्लास करने कॉलेज-यूनिवर्सिटी आने वाले छात्रों को बड़ा फायदा मिलेगा.