Israel Iran War: ईरान पर इजरायल का हमला, IDF ने की 'Operation Iran' के पूरा होने की पुष्टि

  • 2:12
  • प्रकाशित: अक्टूबर 26, 2024

01 अक्टूबर के बाद से इज़रायल (Israel) पर ईरान (Iran) के हमले के बाद इज़रायल डिफेंस फोर्स ने ने पलटवार किया. इज़राइली रक्षा बलों ने कुछ ही समय में ईरान को दहला दिया. आईडीएफ (IDF) ने मिसाइलें दागकर ईरानी सैन्य ठिकानों पर कब्जा कर लिया. इसी के साथ आईडीएफ ने 'ऑपरेशन ईरान' पूरा कर दिया. जिसकी पुष्टि इज़रायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी (Daniel Hagari) ने खुद की है. उन्होंने बताया है कि ईरान के हमलों का अंतिम जवाब इज़रायल ने दे दिया है.

संबंधित वीडियो