पश्चिम एशिया बुरी तरह अशांत है और आने वाले दिनों में और ज़्यादा युद्ध देखने को मिल सकता है. इज़रायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच शुरू हुई जंग का दायरा ईरान (Iran) से लेकर लेबनान तक फैलता दिख रहा है. हमास के बड़े नेता को इज़रायल ने ईरान में मार गिराया, जवाब में ईरान ने बदले की बात कही है औऱ युद्ध का प्रतीक लाल झंडा लहरा दिया है. पश्चिम एशिया मामलों के जानकार अशरफ़ ज़ैदी ने कहा कि अब शांति बहुत मुश्किल है.