Israel Hezbollah War Updates: Lebanon के बाद यमन में इजरायल के हमले

  • 2:41
  • प्रकाशित: सितम्बर 30, 2024

Israel Hezbollah War Updates: इधर इज़रायल ने अब यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हमले तेज़ कर दिये हैं... रविवार को इज़रायल ने कई लड़ाकू विमानों और मिसाइलों से यमन के हुदैदा और रास इसा बंदरगाहों पर हमले किए... इसके अलावा कई पावर प्लांट्स को भी निशाना बनाया... इससे हुदैदा बंदरगाह के आसपास बिजली गुल हो गई... इज़रायल के मुताबिक बीते कई साल से ईरान की फंडिंग और इराक़ी मिलिशिया की मदद से हूती विद्रोही इज़रायल पर हमले कर रहे हैं और इज़रायल के हमले इसी का जवाब हैं... हूती विद्रोहियाों ने हाल में बैलिस्टिक मिसाइल से तेल अवील के क़रीब बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हमला किया था जिसे इज़रायल ने बीच में ही रोक लिया.

संबंधित वीडियो