पूरी दुनिया में आज पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. मुंबई के बांद्रा में योग पर भव्य कार्यक्रम हुआ. हजारों की संख्या में लोगों ने यहां योग किया. दिल्ली के राजपथ पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रकाश जावड़ेकर और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल समेत कई बड़े नेताओं ने योग किया. राष्ट्रपति भवन में भी योग पर कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शामिल हुए.