IndiGo Crisis के बीच मदद में जुटे इंडिगो कर्मचारी, हालात स्थिर करने की कोशिशें तेज

  • 3:58
  • प्रकाशित: दिसम्बर 08, 2025


कई दिनों से चल रही इंडिगो क्राइसिस के बीच अब स्टाफ अब लोगों की मदद करता हुआ नजर आ रहा है, सविता नाम की एक महिला अपने दस साल के बेटे और पड़ोस में रहने वाले जानकार के साथ सुबह दिल्ली पहुंची. उनके पति का कल शाम बेंगलुरु में निधन हो गया. हर हाल में उन्हें आज बेंगलुरु पहुंचना था. इंडिगो मैनेजर को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने बेंगलुरु की फ्लाइट्स लगभग फुल थीं समस्या की गंभीरता को देखते हुए तीनों की टिकट आज की बुक करवायी. NDTV संवाददाता जया कौशिक ने बदायूं से आई इस फैमिली से बात की

संबंधित वीडियो