Babri Masjid Controversy: आखिर देश में कितनी बाबरी मस्जिद बनाने की तैयारी हो रही है... अभी 24 घंटे भी नहीं बीते हैं और मुर्शिदाबाद के बाद अब हैदराबाद में भी बाबरी मस्जिद के नाम पर कई सस्थानों के बनाने का ऐलान कर दिया गया है... .एक तरफ तो ये ऐलान हो रहे हैं....दूसरी तरफ बाबरी के नाम पर जारी सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है...बंगाल में बाबरी को लेकर बीजेपी और TMC आमने सामने है...कोई इस पूरे घटनाक्रम के पीछे TMC की साजिश बता रहा है...तो कोई इसके पीछे बीजेपी का हाथ बता रहा है...