Babri Masjid Controversy: बाबरी मस्जिद की नींव के नाम पर हुमायूं कबीर ने 2026 की सियासत की बुनियाद तैयार कर ली है... 6 दिसंबर के बाद अब बंगाल की सियासत में 22 दिसंबर की तारीख सुर्खियों में है...क्योंकि हुमायूं कबीर अपनी नई पार्टी का ऐलान भी करने वाले हैं....इससे पहले ही हुमायूं कबीर ने ये ऐलान भी कर दिया है कि बंगाल चुनाव में ओवैसी के साथ वो मैदान में उतरेंगे... जाहिर है मुस्लिम वोट पर हुमायूं और ओवैसी का टारगेट है...लिहाजा अब लड़ाई सत्तर तीस की होने जा रही है... यानि ममता बनर्जी के मुस्लिम वोट पर ओवैसी और हुमायूं डबल अटैक करने वाले हैं