Babri Masjid Controversy: कल तारीख थी 6 दिसंबर...और आज तारीख है 7 दिसंबर ...इन बीते 24 घंटों में पश्चिम बंगाल में जो कुछ हुआ है...उससे ये तो साफ हो गया है कि बंगाल में चुनावी माहौल गर्म है...फिर चाहे बात बाबरी मस्जिद की नींव रखने की हो या फिर आज गीता पाठ की... मुर्शिदाबाद के बाद आज कोलकाता में हिंदुओं का सनातनी आयोजन हुआ... यहां पर बाबा बागेश्वर, बाबा रामेदव समेत तमाम बड़े संतों ने बाबर के नाम पर बन रही मस्जिद का विरोध किया साथ ही हिंदुओं से एकजुट रहने की अपील भी की...