Badwani District News: कामयाबी की इबारत तो वैसे हौसले के बूते भी लिखी जा सकती है। बर्शते मन में कुछ कर गुजरने जज्बा हो....हम व्यवस्था को कोसते हैं..और हालातों से समझौता कर लेते हैं। ज्यादातर हालात तब पैदा हैं जब सिस्टम सरकार की मंशा के विपरीत काम करता है। मध्य प्रदेश में जब सिस्टम सोया...तो पूरा गांव जाग उठा।