तुर्की और सीरिया में भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई है. अब तक दोनों देशों में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई इमारतें मलबे के ढेर में तब्दील हो गई. इस संकट की घड़ी में भारत ने तुर्की में सहायता के लिए एनडीआरएफ की टीम भेजी है. NDRF के डीजी अतुल करवाल ने बताया, "भारतीय दल भूकंप प्रभावित तुर्की में कैसे बचाव कार्यों में करेंगे सहायता".