India Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बीजेपी देशभर में तिरंगा यात्रा कर रही है. इस यात्रा का उद्देश्य हर नागरिक तक ऑपरेशन सिंदूर की सफलताओं को पहुंचाना है. इधर पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना की हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा कि सेना का पराक्रम पूरी दुनिया ने देखा. सेना ने भारतीयों का सीना चौड़ा किया. ऑपरेशन सिंदूर की गूंज पुरी दुनिया ने सुनी.