कोच्चि वॉटर मेट्रो (Kochi Water Metro) को केरल के "ड्रीम प्रोजेक्ट" के रूप में देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट से कोच्चि की ग्रोथ और डेवलपमेंट को रफ्तार मिलेगी. कोच्चि में केरल सरकार के इस फ्लैगशिप प्रोजेक्ट पर 1,136.83 करोड़ रुपये की लागत आई है. दावा किया जा रहा है कि कोच्चि वॉटर मेट्रो दुनिया में कहीं भी इलेक्ट्रिक बोटों का सबसे बड़ा बेड़ा है. वॉटर मेट्रो 78 इलेक्ट्रिक बोटों और 38 टर्मिनलों के साथ कोच्चि और उसके आसपास के 10 आइलैंड को जोड़ेगी. इसे केरल सरकार और जर्मन फंडिंग एजेंसी KfW से फंड मिला है.