पीएम मोदी आज कोलकाता में पानी के नीचे दौड़ने वाली मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. ये देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो है. दो स्टेशनों - हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच सुरंग की कुल लंबाई 4.8 किलोमीटर है. इसमें, 1.2 किमी सुरंग हुगली नदी में 30 मीटर नीचे है, जो इसे ‘किसी भी बड़ी नदी के नीचे देश की पहली परिवहन सुरंग’ बनाती है. इसके अलावा, हावड़ा मेट्रो स्टेशन, देश का सबसे गहरा स्टेशन भी होगा. देश की पहली अंडर ग्राउंड मेट्रो में क्या खास है, यहां जानिए.