भारत बना बैडमिंटन का सरताज, 73 साल के इतिहास में पहली बार जीता थॉमस कप का खिताब

बैंडमिंटन के वर्ल्‍ड चैंपियनशिप का इतिहास 73 साल पुराना है और अब तक इसके विजेताओं में सिर्फ पांच देशों के नाम शामिल थे. भारत इस खिताब को जीतने वाला छठा चैंपियन बन गया है. थॉमस कप में जीत के बाद हमारे सहयोगी विमल मोहन ने बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत से बातचीत की. 
 

संबंधित वीडियो