एचएस प्रणय ने खेलते हुए चोट लगने पर क्या तरीका अपनाया?

73 साल बाद थॉमस कप भारत की झोली में आया है. यह अपने आप में ऐतिहासिक क्षण रहा. थॉमस कप मेंस बैडमिंटन के वर्ल्ड कप के समान है. हमारे खिलाड़ी जिस तरह खेले उससे पूरे देश को गर्व हुआ. एचएस प्रनोय ने कहा कि हम में से किसी ने नहीं सोचा था कि हम गोल्ड जीतकर आएंगे. उन्होंने बताया कि कौन हैं उनके फेवरेट हीरो और खिलाड़ी.

संबंधित वीडियो