थॉमस कप विजेताओं से मिले PM मोदी, प्रणय बोले- आजादी के 75वें साल पर कप जीतना गर्व का क्षण

थॉमस कप विजेताओं के साथ पीएम मोदी ने बातचीत की. इस मौके पर बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने कहा कि 73 साल बाद भारत ने थॉमस कप जीता है. यह इसलिए भी गर्व का क्षण है कि हमने आजादी के 75 साल के मौके पर यह कप जीता है. 

संबंधित वीडियो