Operation Sindoor के दौरान भारतीय सेना ने बहावलपुर में जैश हेड क्वार्टर ‘सुभान अल्लाह मस्जिद’ को ध्वस्त किया था. अब मसूद अजहर ने हेड क्वार्टर के लिए कैंपेन शुरू किया है. हेड क्वार्टर के लिए चंदा जुटाया जा रहा है. एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमात की और से पोस्ट कर दावा किया गया है. पोस्ट में कहा गया कि सब एक होकर काम करें- पैसा इक्कठा करें-किसने कितना दिया इसका किसी को ना पता चले. मसूद ने इस पोस्ट में कहा कि इस मुहिम यानी कैंपेन से ज़मीन के कई हिस्से जन्नत बन जाएँगे, शहीद मस्जिदें फिर से मुस्कुरायेंगी, रौनक लौट आएगी. देखिए ये रिपोर्ट.