उत्तरप्रदेश की खबर का हम रुख कर रहे हैं जहाँ पर ऑपरेशन रोहिंग्या चलाया जा रहा है लगातार गाजियाबाद में पुलिस और आरएफ का सर्च अभियान यहाँ पर चल रहा है भोवापुर और बिहारी मार्केट क्षेत्र है जहाँ पर ये सर्च अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस और आरएफ मिलकर ये जॉइंट ऑपरेशन यहाँ पर कर रही है । लोगों की पहचान पत्रों की भी पुलिस ने जाँच पड़ताल यहाँ पर की है । अवैध रूप से जो लोग रह रहे हैं ऐसे संदिग्धों की पहचान करना यहाँ पर सारा फोकस है यहाँ पर इनका और सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी साथ में रखे जा रहे हैं । वहाँ पे अल्फा कंपनी एक जीरो आईआईटी बटालियन आरएफ मेरठ की स्थानीय जो कौशाम्बी थाना है उसकी फोर्स के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया गया था । फ्लैग मार्च का जिसका उद्देश्य था इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाये रखना, आम जनमानस के बीच में सौहार्द फैलाना । उनको एक सन्देश देना की आप आरएफ और स्थानीय पुलिस के माध्यम से सुरक्षित महसूस करे । साथ ही साथ यहाँ जो असामाजिक तत्व है उनको ये कड़ा संदेश देना था की किसी तरह के अशांति किसी भी तरह का अफवाह या शांति भंग करने की कोशिश की जाएगी तो उसको कड़ाई से उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी । तो ऑपरेशन रोहिंग्या यहाँ पर ये चलाया जा रहा है । गाजियाबाद में पुलिस और आरएफ की टीमें मिलकर ये सर्च ऑपरेशन चला रही है । ऑपरेशन टॉर्च इस अभियान को नाम दिया गया है जिसके चलते ये जॉइंट कारवाई जो है वो यहाँ पर की जा रही है ।