अब बात असम की जहाँ कार्बी आंगलोंग में हिंसा भड़क गई है खैरोनी में पथराव आगजनी की वारदात भी हुई है और हिंसक अशांति में दो । लोग घायल बताए जा रहे हैं । काबू में करने के लिए पुलिस ने फायरिंग भी की है । सीएम हेमंता ने जानमाल के नुकसान पर दुःख जताया है । तनावपूर्ण हालात को देखते हुए जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है । कार्बी आंगलोंग और पश्चिम कारबी आंगलोंग में धारा एक सौ तिरसठ लगाई गयी है । ये पूरा विवाद विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से जुड़ा है । आंदोलनकारी कार्बी आंगलोंग और पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले में पेशेवर चराई रिजर्व और ग्रामीण चढ़ाई रिजर्व में अवैध रूप से रह रहे लोगों को हटाने की मांग कर रहे हैं जिसके चलते ये फिलहाल हिंसा भड़क गई है और किस कदर इलाके में आगजनी हुई उसकी तस्वीरें आपके सामने है । तो इलाके में कैसे आगजनी की गई है ये तस्वीरें फिलहाल सामने आयी है आप देखिए इस इलाके को आग के हवाले कर दिया गया है ।