महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को फेसबुक लाइव करके राज्य में चल रहे राजनीतिक संकट पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मैं हिंदुत्व पर बात करने वाला पहला मुख्यमंत्री था. मैं हिन्दुत्व के लिए जो कुछ किया है वो मुझे किसी को बताने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि बाला साहेब की शिवसेना और आज की शिवसेना में कोई अंतर नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे कभी सीएम बनने की लालसा नहीं थी. लेकिन सोनिया गांधी और शरद पवार ने मेरे पर भोरसा जताया.