Bangladesh Violence Breaking News: बांग्लादेश में दीपू दास की मॉब लिंचिंग के सदमे से अभी लोग उबर नहीं पाए थे कि एक और हिंदू ही हत्या ने सनसनी फैला दी है.. राजबाड़ी के पांग्शा इलाके में अमृत मंडल उर्फ सम्राट को कुछ हैवानों ने दबोच लिया और उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. भरे बाजार में 29 साल के अमृत पर तब तक लात-घूंसे बरसाए जब तक उसका दम नहीं निकल गया. पुलिस के मुताबिक, अमृत मंडल पर कथित तौर पर वसूली के आरोप लगाए गए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.