Bangladesh Violence: फिर होगा तख्तापलट? कौन है Tarique Rahman? | Yunus | Dekh Raha Hai India

  • 13:01
  • प्रकाशित: दिसम्बर 25, 2025

देख रहा है इंडिया में एक बार फिर से आपका स्वागत है । आइए आज की खबरों के सफर में बढ़ते है आगे और अब बात करते है बांग्लादेश की बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों में घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है । हत्या, हिंसा, बवाल और अब सत्रह साल बाद पूर्व पीएम खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान की बांग्लादेश वा । सवाल ये की क्या बांग्लादेश में सत्ता के लिए नई लड़ाई शुरू होने वाली है सवाल ये भी की जिस तरह से रहमान को रेड कारपेट स्वागत मिला है वो क्या दर्शाता है । सवाल ये की क्या बांग्लादेश में जो हिंसा हो रही है हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहे हैं उन पर लगाम लगेगी । बांग्लादेश लौटा dark prince । सत्रह साल बाद लंदन से ढाका । तारिक रहमान आए क्या मोहम्मद युनूस जाएँगे । सड़क पर समर्थकों का ये हुजूम देखिए । इतने लोग के गिनते रह जाए लाखों की भीड़ बताई जा रही है । रहमान की गाड़ी के साथ सुरक्षा बलों के जवानों को देखिए । सत्रह साल के निर्वासन के बाद तारिक रहमान की वतन वापसी हो गई है । पूर्व राष्ट्रपति और बीएनपी संस्थापक जियाउर रहमान और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे है तारिक रहमान उनकी वापसी से बांग्लादेश में उनकी पार्टी बीएनपी यानि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश और उत्साह है । सत्रह साल बाद वतन वापसी की खुशी में उन्होंने देश की मिट्टी भी उठाई । पार्टी का दावा है की उनके स्वागत में करीब पचास लाख पार्टी समर्थक ढाका पहुँच रहे हैं ।

संबंधित वीडियो