PM Modi in Lucknow: लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज लखनऊ की ये भूमि एक नई प्रेरणा की साक्षी बन रही है. सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सभी के जीवन में खुशियां लाए ये हमारी कामना है. 25 दिसंबर का ये दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्म का अद्भुद संयोग लेकर आता है. भारत रत्न अटल विहारी बाजपेयी और मदन मोहन मालवीय. इन दोनों महापुरुषों ने भारत की एकता की रक्षा की. राष्ट्र निर्माण में दोनों ने अमिट छाप छोड़ी. आज महाराजा बिजली पासी की भी जयंती है. उन्होंने वीरता,सुशासन और समावेश की जो विरासत छोड़ी, उसे पासी समाज ने गौरव के साथ आगे बढ़ाया.