उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ताओं की हाथापाई के बाद जान का खतरा बताकर मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. उर्मिला मातोंडकर मुंबई उत्तर से कांग्रेस उम्मीदवार हैं. पुलिस ने बताया कि बोरीवली स्टेशन के पास हाथापाई हुई, जहां उर्मिला मातोंडकर प्रचार कर रही थीं. मौके पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने बोरीवली रेलवे स्टेशन के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देखते ही 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने शुरू कर दिए थे. उर्मिला मातोंडकर ने पत्रकारों को बताया कि भाजपा के कुछ कार्यकर्ता उनकी रैली में घुस गए थे, जिसके बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.