Lok Sabha Elections 2024 के लिए INDIA Alliance लगातार सीट शेयरिंग रणनीति पर काम कर रही है. इसी बीच आज बिहार के लिए सीट बटवारें पर विपक्ष की बैठक भी जारी है. साथ ही महाराष्ट्र में भी सीट शेयरिंग फार्मूला को लेकर बातचीत जारी है. तो मुख्य सवाल ये उठता है की इन दोनों राज्यों के लिए INDIA Alliance कितना तैयार है, देखिए.