Elon Musk: 10 करोड़ डॉलर का चंदा देने की बात करके क्या साबित करना चाहते हैं एलॉन मस्क? | NDTV Duniya

  • 2:56
  • प्रकाशित: दिसम्बर 20, 2024

Elon Musk: क्या एलॉन मस्क का दबदबा अब यूके की राजनीति में भी होगा... मस्क कह रहे हैं कि ब्रिटेन को भी रिफ़ॉर्म्स की ज़रूरत है और इसके लिये वो Reform UK नाम की पार्टी की काफी आगे जाकर मदद करने के लिये तैयार हैं। ट्रंप के चुनावों मे उन्होने 25 करोड़ डालर की मदद दी अब इससे कुछ कम रकम वो नाइजेल फराज की Reform UK को देने जा रहे हैं। हालांकि इसमें कानूनी अड़चने हैं लेकिन एलॉन मस्क के दांव से ब्रिटेन की राजनीति में भूचाल है

संबंधित वीडियो