Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का 18वां दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया... लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में बाबा साहब अंबेडकर के अपमान को लेकर हंगामा हुआ...जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक स्थगित हो गई है...आज संसद की कार्यवाही शुरू होते ही गृहमंत्री अमित शाह के कल के बयान को लेकर विपक्षी सांसदों ने सदन में जय भीम के नारे लगाए...जवाब में राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के जीवित रहते कांग्रेस ने उनका काफी अपमान किया, कांग्रेस ने कितने सालों तक उन्हें भारत रत्न नहीं दिया था। 1952 में कांग्रेस ने षडयंत्र के तहत बाबा साहेब को चुनाव में हरवाया...