भारत की क़ीमत पर Pakistan से दोस्ती कर रही Yunus सरकार कट्टरपंथियों की कठपुतली बनी?

  • 14:45
  • प्रकाशित: दिसम्बर 20, 2024

Yunus Meets Shehbaz Sharif: 5 अगस्त, 2024 का दिन पड़ोसी देश बांग्लादेश ही नहीं भारत के लिए भी काफ़ी अहम और चिंता भरा दिन रहा. उसी दिन बांग्लादेश में शेख हसीना का तख़्ता पलटा, वो भागकर भारत आईं जहां उन्हें शरण मिली, और उसी दिन भारत ने बीते 53 साल से अपने क़रीबी मित्र रहे बांग्लादेश को गंवाना शुरू कर दिया और बांग्लादेश जिस राह पर निकल पड़ा है वो भारत के लिए एक पड़ोसी देश के तौर पर राजनीतिक और सामरिक चिंता की वजह बन गया है.

संबंधित वीडियो