Parliament Row: संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन आज एक दिलचस्प घटना हुई...बीजेपी की सांसद अपराजिता सारंगी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को एक बैग गिफ्ट किया...आपको याद होगा कि इसके पहले भी प्रियंका गांधी बैग को लेकर चर्चा में थीं...लेकिन आज का बैग ...और आज की घटना पहले से अलग है.